गंगा नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत
राघोपुर के बहरामपुर पंचायत के 15 वर्षीय टुन्नू कुमार का शव गंगा नदी से बरामद किया गया। वह बुधवार को नदी में डूब गया था। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया...

राघोपुर । संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत केवला घाट गंगा नदी में डूबे किशोर का शव गुरुवार की दोपहर एसडीआरएफ की टीम ने गयासपुर घाट के तरफ से ढूंढकर निकाला। मृतक की पहचान बहरामपुर पंचायत मदहा गांव निवासी विजय राय के 15 वर्षीय पुत्र टुन्नू कुमार के रूप में की गई। नदी में शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। मां और पिता पुत्र के वियोग में रो-रोकर बेसुध हो जा रही थी। मां को रोते-बिलखते देख लोगों की आंख नम हो जा रही थी। रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मालूम हो कि बीते बुधवार को अपराह्न करीब साढ़े सात बजे बहरामपुर पंचायत के रहने वाले विजय राय के 15 वर्षीय पुत्र टुन्नू कुमार केवला घाट गंगा नदी डूब गया था। वहीं रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। मृतक के पिता विजय राय के द्वारा दिए गए आवेदन पर यूडीआई केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।