विभूतिपुर मृतकों में दी गई श्रद्धांजलि
विभूतिपुर में गांधी अम्बेडकर स्मारक संरक्षण समिति और स्पोर्ट एंड डिफेन्स एकेडमी द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गये टूरिस्टों के प्रति कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान...

विभूतिपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गये टूरस्टिों के प्रति गांधी अम्बेडकर स्मारक संरक्षण समिति और विभूतिपुर स्पोर्ट एंड डिफेन्स एकेडमी द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडिल मॉर्च प्रखंड मुख्यालय परिसर से निकल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर और फिर मुख्य पथ होकर प्रखंड मुख्यालय कैंपस स्थित गांधी-अंबेडकर पार्क पहुंची। जहां प्रतिमा स्थल के पर मोमबत्तियां जलाई गई।सजाई गई। तत्पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, श्याम किशोर कुशवाहा, अमरजीत ठाकुर, राजबली राय, युवा विकास कुमार, हरेराम दास, राजेन्द्र रजक, नीरज कुमार, नीतीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, चांदबाबू, केशव कुमार, राधा कुमारी, नीलू कुमारी, डेजी कुमारी, अमिषा कुमारी, बबिता कुमारी, रुबी कुमारी, शबनम कुमारी, मीरा कुमारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।