Rape Victim Accuses SP District President of Intimidation and Coercion to Change Testimony रेप पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष पर लगाया धमकी देकर बयान बदलवाने का आरोप, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRape Victim Accuses SP District President of Intimidation and Coercion to Change Testimony

रेप पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष पर लगाया धमकी देकर बयान बदलवाने का आरोप

Bagpat News - रेप पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देने और भाई को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर न्यायालय के समक्ष बयान बदलवाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीएम से दोबारा बयान दर्ज कराने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
रेप पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष पर लगाया धमकी देकर बयान बदलवाने का आरोप

रेप पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देने और भाई को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर न्यायालय के समक्ष बयान बदलवाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीएम को शिकायत करते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष के भाई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया, वहीं, जिलाध्यक्ष और उसकी पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सपा जिलाध्यक्ष के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़िता ने डीएम से न्यायालय के समक्ष दोबारा से बयान दर्ज कराने और आरोपी सपा जिलाध्यक्ष और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके परिवार की माली हालत काफी दयनीय है। जिसके चलते वह अग्रवाल मंडी टटीरी के एक ऑटो शौरूम पर नौकरी करने के लिए पहुंची थी। उक्त शौरूम सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के भाई सतेंद्र यादव का था। सतेंद्र यादव ने उसे शौरूम पर नौकरी दे दी थी। आरोप लगाया कि कुछ दिनों बाद सतेंद्र ने उसके साथ अश्लीलता की, लेकिन वह नौकरी जाने के डर से कुछ नहीं बोली थी। इसके कुछ दिनों बाद सतेंद्र सामान खरीदने के बहाने से उसे गाजियाबाद ले गया था। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया था, जिससे जिससे वह बेहोश हो गई थी। बताया कि जब उसे होश आया, तो सतेंद्र उसके पास संदिग्ध अवस्था में लेटा हुआ था। उसने विरोध जताया, तो सतेंद्र ने उससे कहा कि वह मुझसे ही शादी करेगा। इसके बाद सतेंद्र उसका लगातार यौन उत्पीड़न करने लगा। कुछ दिनों बाद ही वह गर्भवती हो गई। उसने सतेंद्र को गर्भवती होने की जानकारी देते हुए शादी करने के लिए कहा, तो उसने कहा कि पहले तबीयत ठीक हो जाने दो, इसके बाद शादी कर लेंगे। इसके बाद सतेंद्र ने शौरूम के एक कर्मचारी के हाथों उसके पास दवाई भिजवाई। उसने दवा का सेवन किया, तो उसे खून की उल्टी होने लगी थी। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए थे। वहां परिजनों ने डॉक्टरों को दवा दिखाई, तो डॉक्टर ने बताया कि यह तो सल्फास है। इसका सेवन करने से पेट में पल रहे शिशु की मौत हो चुकी है। इसके बाद चिकित्सक ने दवाईयों के जरिए मृत शिशु को शरीर से बाहर निकाला। इसके बाद वह और उसके उसके मामा, मामी और चाची सपा जिलाध्यक्ष के बालैनी स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे, तो सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उसके भाई ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। बाद में धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की, तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इसके बाद उसने एसपी बागपत को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर बागपत कोतवाली पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था। पुलिस ने आरोपी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो दिन बाद उसके न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज होने थे, लेकिन सपा जिलाध्यक्ष ओर उसकी पत्नी ने बाजार जाते समय उसे ओर उसके छोटे भाई को अपनी गाड़ी में डाला और फिर अपने ऑफिस ले गए। वहां धमकी दी कि यदि न्यायालय के समक्ष बयान नहीं बदले, तो तुम्हारे भाई को जान से मार देंगे। तुम्हे भी नहीं छोड़ेंगे। आरोपियों की धमकी के बाद वह डर-सहम गई और उसने धमकी के चलते बयान बदल दिए। पीड़िता ने डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए दोबारा बयान दर्ज कराए जाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। डीएम अस्मिता लाल ने पीड़िता को जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।