छपरा जंक्शन के सेकंड एंट्री की तरफ बनेगी चहारदीवारी
प्लेटफार्म संख्या आठ पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने का दिया निर्देश को वाराणसी मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अजय कुमार सिंह अधिकारियों के साथ छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या

छपरा हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाई जा रही है । सुरक्षित यात्रा के लिए रेल प्रशासन खास करके संरक्षा और समय पालन पर विशेष ध्यान दे रही है । गुरुवार को वाराणसी मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अजय कुमार सिंह अधिकारियों के साथ छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर पहुंचे और वहां चल रहे स्टेशन परिसर कार्य की समीक्षा की। यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सेकंड एंट्री की तरफ बाउंड्री की जाएगी। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या आठ का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। वे सभी प्लेटफार्म डीजल लॉबी लोको को पायलट रनिंग रूम का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रेनों के आने के समय फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न होनी चाहिए। ट्रेनों की अनाउंसिंग समय-समय पर रेलवे इंक्वायरी की ओर से करने का निर्देश दिया। वहीं कुछ इंडिकेशन बोर्ड को नियमित रूप से ट्रेनों के आने के समय संचालित करने का भी निर्देश दिया। स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों, प्लेटफार्मों,प्रवेश एवं निकास द्वारों,यात्री प्रतीक्षालय,क्रू मैनेजमेंट सिस्टम,गार्ड लोकोपायलट रनिंग रूम,स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में निरीक्षण किया और सम्बंधित को समुचित प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर उनके साथ स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य राकेश सिंह यातायात निरीक्षक आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान इस मौके पर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।