मानसून से पहले कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर टाइम लाइन का करें निर्धारण
छपरा के डीएम अमन समीर ने मानसून से पहले शहर के नालों को जोड़ने के लिए अधिकारियों को समय सीमा तय करने का निर्देश दिया। बैठक में नालों की सफाई, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज और निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी...

छपरा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर ने मानसून से पहले शहर के सभी नाले को मिसिंग लिंक के निकटतम नालों से जोड़ने के लिए अफसरों को टाइम लाइन का निर्धारण करने का निर्देशित किया ताकि नाला से जुड़े कार्यों में तेजी लाया जा सके। वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिप अध्यक्ष, मेयर , नगर आयुक्त, बुडको समेत कई अन्य विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शहर के नाला, रेलवे कलवर्ट की सफाई, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, नालों के मिसिंग लिंक को निकटतम नालों से जोड़ने आदि को प्राथमिकता बताया । हालांकि बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने शहर में कुछ जगहों पर कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता के बारे में डीएम को अवगत कराया। खनुआ नाला का शेष निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक में महापौर ने एक -एक कर विभिन्न कार्यों की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। बुडको के अभियंता ने बताया कि खनुआ नाला के निर्माण का शेष कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जायेगा। विभिन्न नालों से सभी मिसिंग लिंक को निकटतम नालों से जोड़ने के कार्यो में तेजी लाने को कहा ।प्राथमिकता के आधार पर नालों के अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित अफसरों को निर्देशित किया ।बैठक में जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी,महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उपविकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय समेत विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी, सदर बीडीओ, सदर सीओ समेत कई अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।