निष्काम सेवा का अनुपम संकल्प है रक्तदान: सीमा
Prayagraj News - निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने रक्तदान किया। इस शिविर में 206 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो एसआरएन और कॉल्विन अस्पतालों...
निरंकारी मिशन की ओर से गुरुवार को मानव एकता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन बैरहना स्थित मिशन के निरंकारी सत्संग भवन में हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए रक्तदान किया। निरंकारी संत सीमा सचदेव ने कहा कि बाबा गुरुबचन सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। इस बार रक्तदान शिविर के जरिए देशभर में रक्तदान की प्रेरक श्रृंखला प्रारंभ की गई है। जो निष्काम सेवा का अनुपम संकल्प है। मुख्य अतिथि ने मिशन के समाज के लिए दिए जा रहे योगदान की सराहना की। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने मिशन के प्रयासों के लिए संगत को बधाई दी। शिविर में कुल 206 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें एसआरएन अस्पताल को 129 यूनिट व कॉल्विन अस्पताल की ब्लड बैंक टीम को 77 यूनिट रक्त प्रदान किया गया। इसी तरह निरंकारी सत्संग भवन की मऊआइमा शाखा में भी सेवादारों व महात्माओं ने 52 यूनिट रक्त दान किया। जोनल इंचार्ज अशोक कुमार सचदेव ने अतिथियों व सेवादल के भाई-बहनों का स्वागत किया। शिविर का संचालन अशोक कुमार व फूलचंद ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।