Rising Anger Among Junior Engineers Over Suspension in Transformer Failure Case निलंबित जेई की बहाली की मांग, चीफ इंजीनियर के फोन पर कॉल डायवर्ट, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRising Anger Among Junior Engineers Over Suspension in Transformer Failure Case

निलंबित जेई की बहाली की मांग, चीफ इंजीनियर के फोन पर कॉल डायवर्ट

Bulandsehar News - फोटो----9निलंबित जेई की बहाली की मांग, चीफ इंजीनियर के फोन पर कॉल डायवर्टनिलंबित जेई की बहाली की मांग, चीफ इंजीनियर के फोन पर कॉल डायवर्टनिलंबित जेई क

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 24 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
निलंबित जेई की बहाली की मांग, चीफ इंजीनियर के फोन पर कॉल डायवर्ट

डिबाई और शिकारपुर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंकने के मामले में निलंबित जेई की बहाली को लेकर जेई संगठन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विभागीय एंड्रायड मोबाइल न मिलने का आरोप लगाते हुए सीयूजी नंबर की कॉल चीफ इंजीनियर के मोबाइल पर डायवर्ट कर दी हैं। साथ ही निजी नंबर का प्रयोग भी बंद कर दिया है। जिससे उपभोक्ताओं गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने भी नो वर्क, नो वेतन के निर्देश दिए हैं। जिसमें 30 से अधिक जेई का वेतन भी काट दिया है। गुरुवार को भी संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। बहाली न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद डिबाई के काली नदी और शिकारपुर के रौंडा में दोनों जेई को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से ही लगातार राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के नेतृत्व जेई लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भी चीफ इंजीनियर कार्यालय पर निलंबन को अनैतिक बताते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने बताया कि इस अनैतिक निलंबन के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा है। जिसे चीफ इंजीनियर द्वारा दमन करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जिले के सभी जेई के विभागीय फोन उपलब्ध न होने के कारण निजी फोन में प्रयोग बंद कर दिया है। उनका कहना है कि उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानी न हो, इसके लिए चीफ इंजीनियर के मोबाइल पर सभी काल डायवर्ट कर …दी हैं। प्रदर्शन में जेई श्रीराम समेत अन्य जेई मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।