IGNOU and MKITM Sign MoU to Enhance Tourism Management Collaboration एमकेआईटीएम से भी कर सकेंगे इग्नू के कोर्स, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIGNOU and MKITM Sign MoU to Enhance Tourism Management Collaboration

एमकेआईटीएम से भी कर सकेंगे इग्नू के कोर्स

Lucknow News - -इग्नू और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट के बीच एमओयू साइन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
एमकेआईटीएम से भी कर सकेंगे इग्नू के कोर्स

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम) के बीच पर्यटन प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए गुरुवार को एमओयू हुआ। इस एमओयू के अंतर्गत पर्यटन प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्रामों का आयोजन किया जाएगा। जिससे छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्योग की मांगों के अनुरूप मानव संसाधन तैयार किया जा सके। विद्यार्थी अब इग्नू द्वारा संचालित टूरिज्म और हास्पिटैलिटी के कोर्स एमकेआईटीएम में भी कर सकेंगे।

पर्यटन भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल की उपस्थिति में एमओयू साइन हुआ। प्रमुख सचिव मेश्राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। घरेलू पर्यटन में हम देश में पहले स्थान पर हैं। इसके चलते टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं उभरकर सामने आई हैं। इसका सीधा लाभ युवाओं को मिलेगा। इसके लिए युवाओं के पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित एमकेआईटीएम विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से न केवल स्किल डेवलप कर रहा है, बल्कि इस क्षेत्र में मानव संसाधन की आपूर्ति भी कर रहा है। इसी क्रम में इग्नू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। इससे न केवल देश बल्कि विदेशों में भी संबंधित इंडस्ट्री में मानव संसाधन की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी।

इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने कहा कि यह एमओयू हमारे लिए भी बड़ा अवसर है। इंडस्ट्री के हिसाब से हम कई नए पाठ्यक्रमों के लिए माड्यूल तैयार करेंगे ताकि इंडस्ट्री को अच्छे प्रशिक्षित कार्य करने वाले लोग मिलें, दूसरा विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने कहा कि एमकेआईटीएम को परीक्षा केंद्र बनाया जाए। कार्यक्रम में डा. आलोक चौबे, डॉ. सोनिया शर्मा (निदेशक, एसओटीएचएसएम), प्रो. हरकीरत बैंस, अनिल कुमार मिश्र (क्षेत्रीय निदेशक), डॉ. कीर्ति विक्रम (सहायक निदेशक) और एमकेआईटीएम के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।