कामकाजी महिलाओं को निगम का तोहफा, बनेगा 100 बेड का हॉस्टल
Moradabad News - मुरादाबाद नगर निगम कामकाजी महिलाओं के लिए एक सौ बेड का हॉस्टल बनाने जा रहा है। यह हॉस्टल आशियाना कॉलोनी में बनेगा और इसकी लागत साढ़े बारह करोड़ रुपये होगी। हॉस्टल में सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएं, और...

मुरादाबाद। कामकाजी महिलाओं के लिए खुशखबरी है। नगर निगम उन्हें जल्द ही सौ बैड के हॉस्टल की सौगात देने जा रहा है। आशियाना कालोनी में बनाए जाने वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाए जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। हॉस्टल बनाए जाने के लिए निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को नामित किया गया है। साढ़े बारह करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला हॉस्टल हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। सुरक्षा के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं भी हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं को उपलब्ध कराई जाएंगी। पूरा छात्रावास सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती की जाएगी। अधिकारियों द्वारा चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी की जाएगी। बाहर से आकर महानगर में नौकरी करने वाली महिलाओं को इस छात्रावास से खासा लाभ होगा। छात्रावास का निर्माण मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत कराया जाएगा। छात्रावास में रहने वाली महिलाओं को प्रतिमाह सामान्य किराया भी देना होगा। जिससे छात्रावास की मेंटेनेंस होगी। लॉटरी के माध्यम से महिलाओं का चयन किया जाएगा।
छात्रावास में महिलाओं के लिए यह रहेंगी सुविधाएं
मुरादाबाद। हॉस्टल में सुरक्षा मानक के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी। अग्निशमन यंत्र, कामकाजी महिलाओं के शिशुओं के लिए शिशु सदन, अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर, इनवर्टर, जिम सेंटर, ऑडिटोरियम भी होगा। इसके अलावा लॉन्ड्री सुविधा, वाहन पार्किंग, कैंटीन, डिपार्टमेंटल, किराना स्टोर आदि सुविधाओं के साथ-साथ मिशन शक्ति की गाइडलाइन के मानकों के अनुसार वार्डन, सुरक्षा स्टाफ, हाउसकीपिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
नगर निगम जल्द ही कामकाजी महिलाओं को सौ बेड के हॉस्टल की सौगात देने जा रहा है। आशियाना कालोनी में वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। छात्रावास सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा।
दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।