बलरामपुर में कर्मचारियों को बताया आग से बचाव के तरीके
Lucknow News - - अस्पताल में लगे उपकरणों को चलाकर करवाई गई जांच - आग से बचाव

लखनऊ, संवाददाता।
बलरामपुर अस्पताल में आग से बचाव के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कर्मचारियों को मौके पर उपकरणों को चलाकर दिखाया और बताया गया कि किस तरह से आग पर काबू पाया जा सकता है। साथ ही अस्पताल में लगे होज रील, हाइड्रेंट को चलाकर जांच गया कि वह काम कर रहे या नहीं।
बलरामपुर अस्पताल के पैथालॉजी लैब के पास सभी संवर्ग के कर्मचारियों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। फायर एक्सपर्ट ने एक्सटिंग्यूशर को चलाकर दिखाया। बताया कि जिस सिलेंडर या एक्सटिंग्यूशर पर ए, बी, सी, डी व ई लिखा होता है वह किसी भी आग को बुझाने में काम आता है। ऐसे ही सभी के मोबाइल में आग से बचाव के लिए अस्पताल और अग्निशमन अधिकारियों के इमरजेंसी नंबर तुरंत सेव करवाए।
बलरामपुर के एमएस डॉ. हिमांशू चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल परिसर में आग से बचाव के लिए सभी वार्डों में उपकरण लगे हैं। गुरुवार को सभी उपकरणों को चलवाकर देखा गया। सभी उपकरण चालू स्थिति में मिले। साथ ही फायर एक्सपर्ट के जरिए सभी कर्मचारियों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिलवाया गया। अब समय-समय पर आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण और मॉकड्रिल की जाएगी। साथ ही अस्पताल में लगने वाले जरुरी उपकरणों के लिए बजट की मांग भी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।