कैंडल मार्च निकाला पहलगाम के मृतकों के प्रति अर्पित की श्रद्धांजलि
Ayodhya News - पहलाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए तारुन बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए। यह मार्च शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि...

जाना बाजार। पहलगाम में आतंकी हमले में मृतक हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए तारुन बाजार में कैंडल मार्च निकल गया । इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए । गुरुवार की देर शाम छह बजे के आसपास तारुन बाजार के हैदरगंज मोड़ से कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान आतंकवाद व पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाते हुए आक्रोश जताया गया। यह कैंडल मार्च ब्लॉक परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा में बदल गया।कैंडल मार्च और शोक सभा में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष नलिनेश प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष तारुन पति राज वर्मा, पिंटू सिंह, भारत वर्मा, अमर सिंह उर्फ चिराग, हरिभान सिंह, सुभाष चंद्र कोरी, टुनटुन सिंह, देवेश तिवारी, ओम प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, विनीत सिंह, केदार तिवारी सहित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।