छुट्टी के बाद स्कूल में लगी आग, दो कारें व फर्नीचर जलकर खाक
Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज क्षेत्र के खखरा गांव में एक स्कूल में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत यह रही कि स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी और बच्चे घर लौट चुके थे। आग ने स्कूल परिसर में खड़ी वैन और फर्नीचर को नष्ट...
मैगलगंज। मैगलगंज क्षेत्र स्थित खखरा गांव में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब गांव के फ्यूचर चैंप स्कूल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल में अवकाश हो चुका था और सभी बच्चे अपने घर लौट चुके थे। स्कूल का गेट बंद था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल गेट से अचानक धुआं उठता दिखा और कुछ ही देर में आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती चली गई और स्कूल परिसर में खड़ी एक मारुति वैन और एक मारुति इको वैन आग की चपेट में आ गईं। इसके साथ ही स्कूल के कई कक्षों में रखा फर्नीचर, स्टेशनरी व अन्य शिक्षण सामग्री भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और सहयोग से दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में व्यापारी आलोक शुक्ला व दूसरे स्कूल के प्रधानाचार्य रवि अवस्थी जूझते नजर आए। अगर कुछ ही देर और हो जाती तो आग खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल के साथ साथ गांव तक पहुंच सकती थी। स्कूल के प्रबंधक सुब्रत शुक्ला ने बताया कि आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को लिखित रूप में दे दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इसकी जांच की मांग की गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि आग स्कूल समय में लगती, तो यह एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।