आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि
बीहट में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शहीद स्मारक पर कैंडिल जलाकर और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फेडरेशन के नेताओं ने सरकार से आतंकवाद पर रोक...

बीहट। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे लोगों को कैडिंल जलाकर श्रद्धाजंलि दी। बीहट स्थित शहीद स्मारक पर एआईवाईएफ के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर तथा दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गये विदेशी पर्यटकों समेत अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी। यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव शंभू देवा तथा नौजवान संघ के नेता धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार को आंतकी हमले पर रोक लगाने की दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए। फेडरेशन के नेताओं ने कहा कि पुलवामा हमले के छह वर्ष से बीत गये हैं। सरकार आज तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मौके पर अशोक रजक, अंचल सचिव नीशु वत्स, भास्कर महतो, सुधांशु कुमार, राजकिशोर समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।