गुरपा में जम्मूतवी और टनकुप्पा में दून एक्सप्रेस का होगा ठहराव, मिली स्वीकृति
-दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे ने दी स्वीकृति -गया-धनबाद ग्रैंडकार्ड सेक्शन संघर्ष समिति

गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा और टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद रहे 13251/13152 (अप/डाउन) जम्मूतवी एक्सप्रेस और 13010/13009 (अप/डाउन) दून एक्सप्रेस का जल्द ठहराव होगा। इसके लिए रेलवे से स्वीकृति मिल गई है। ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय मंत्री सह गया के सांसद जीतनराम मांझी को सूचना उपलब्ध कराया। ट्रेन के पुनः ठहराव की इन क्षेत्रों के लिए एक अच्छी खबर है। गया-धनबाद ग्रैंडकार्ड सेक्शन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई. नंदलाल मांझी ने बताया कि कोरोना काल के समय गुरपा में कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का और टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था। यह ट्रेन महानगर से सुदूर वर्ती क्षेत्र को जोड़ती थी। इन ट्रेनों का ठहराव बंद हो जाने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। अब इन ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिल गई है।उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री व गया के सांसद जीतन राम मांझी के प्रयास से यह संभव हो पाया है। जल्द ही, जीतन राम मांझी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का परिचालन शुरू करेंगे।
गुरपा और टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस व दून एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर विजय यादव, विनोद सिंह, झलक सिंह, राजकुमार साव, मनोज यादव, मो रिजवान, कपिल यादव, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद इस्लाम आदि ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री व गया सांसद जीतन राम मांझी के प्रति आभार जताया है। साथ ही इस जनहित के कार्य लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।