'आतंकी हमला मानवता को शर्मसार करनेवाला'
मुजफ्फरपुर में जनवादी संघर्ष मोर्चा और सद्भावना मंच ने शहीद खुदीराम बोस स्मारक से भारत माता नमन स्थल तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी...

मुजफ्फरपुर, वसं। जनवादी संघर्ष मोर्चा और सद्भावना मंच ने संयुक्त रूप से गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से भारत माता नमन स्थल तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई। इसमें शामिल जनवादी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने इसे मानवता को शर्मसार करनेवाला कार्रवाई बताया। मोर्चा के जिला प्रभारी मोहम्मद इश्तेयाक ने इसे पूरे देश पर हमला कहा। उन्होंने भारत सरकार से कश्मीर अलगाववाद समर्थक व भारत विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। श्रद्धांजलि देनेवालों में सद्भावना मंच के अध्यक्ष लक्षणदेव प्रसाद सिंह, सचिव डॉ. महमूदुल हसन, मोर्चा के नगर संयोजक रामनरेश राम, नवीन कुमार किसान, प्रभात कुमार प्रभाकर, शाहिद कमाल, लखन लाल निषाद, समरेंद्र कुमार पवन, इरफान अली अफरोज, अब्दुल मजीद, उमाशंकर सहनी, रणजीत रजक, हेमनारायण विश्वकर्मा, रिजवान एजाजी, शब्बीर अंसारी, रमेश पासवान आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।