Celebrating the Legacy of Babu Veer Kunwar Singh A Tribute by Independent MLA Shankar Singh बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCelebrating the Legacy of Babu Veer Kunwar Singh A Tribute by Independent MLA Shankar Singh

बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया

-फोटो :39 : -फोटो :39 : भवानीपुर, एक संवाददाता। रूपौली विधानसभा के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के द्वारा भवानीपुर स्थित विधायक कार्यालय में भारत के मह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 25 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया

भवानीपुर, एक संवाददाता। रूपौली विधानसभा के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के द्वारा भवानीपुर स्थित विधायक कार्यालय में भारत के महान सपूत स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत बाबू वीर कुंवर सिंह जी का विजयोत्सव अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक शंकर सिंह ने कहा बाबू वीर कुंवर सिंह ना केवल एक महान योद्धा थे, बल्कि, वह एक विचार, एक दर्शन हैं जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का संदेश देते हैं। विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी जात-पात, धर्म या संप्रदाय का भेदभाव नहीं किया । उन्होंने देश और समाज की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया । उनका नेतृत्व सबको जोड़ने वाला और प्रेरणादायक है । आज जब हम उनका विजयोत्सव मना रहे हैं, तो हमें भी उन्हीं की तरह समाज के हर वर्ग की रक्षा करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी वीरता जितनी अद्वितीय है, उतनी ही महान उनकी सामाजिक दृष्टि भी रही। मौके पर गणेश ठाकुर, सोनू सिंह निषाद, सुशील मरांडी, तेज नारायण शर्मा, उमेश रविदास, परमानंद ठाकुर, रनधीर महतो, विजय महतो, मनीष महतो, रिंकी महतो, मो0 असलम, मो0 लाल, संदीप साह, नेपाली सिंह, मो0 इबरार, धनेश्वर मंडल, मकुनी मंडल, सुभाष जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।