आईटी सहायकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, रोस्टर आवंटित
मुजफ्फरपुर में लेखापाल सह आईटी सहायकों के रिक्त पदों पर नियोजन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी जिलों को रोस्टर आवंटित कर दिया गया है। आयुक्त के सचिव ने डीएम को इसकी जानकारी दी है। पूर्वी चंपारण में 353...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल अंतर्गत लेखापाल सह आईटी सहायकों के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रमंडल के सभी जिलों को रोस्टर का आवंटन कर दिया गया है। आयुक्त के सचिव ने सभी संबंधित जिलों के डीएम को इससे अवगत करा दिया है। उन्होंने लेखापाल सह आईटी सहायकों के स्वीकृत बल, कोटिवार कार्यरत बल के आलोक में आवंटित रोस्टर बिंदु का उल्लेख रोस्टर रजिस्टर में करते हुए अनुमोदन का प्रस्ताव शीघ्र भेजने का अनुरोध किया है, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और वैशाली को रिक्त पदों की सूची भी भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में प्रमंडल अंतर्गत जिलों को अल्फाबेटिकल क्रम में सजा कर संविदा पर नियोजन के लिए रोस्टर बिंदु आवंटित किया गया था, लेकिन जिलों के द्वारा नियोजन की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जिलावार और कोटिवार रोस्टर को स्वच्छ करते हुए कार्यरत एवं रिक्त पदों की स्थिति से अवगत कराया गया। पूर्व में आवंटित रोस्टर बिंदु को रद्द करते हुए नए सिरे से रोस्टर आवंटित किया गया है। इसके अनुसार पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 353 और शिवहर में सबसे कम 28 पद रिक्त बताया गया है। मुजफ्फरपुर में 322, सीतामढ़ी में 235, वैशाली में 265 और पश्चिम चंपारण में 271 पद खाली हैं। जिसपर नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।