अमेठी-शहर से लेकर गांव तक लोगों में गम और गुस्सा
Gauriganj News - अमेठी में पहलगाम हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा और दुख का माहौल है। नागरिकों ने एकजुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और पाकिस्तान तथा आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडिल मार्च आयोजित कर मृतकों को...

अमेठी। पहलगाम हमले को लेकर जिले में शहर से लेकर गांव तक लोगों में गम और गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों ने एक सुर में घटना की निंदा की और मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया। अमेठी डिपो परिसर में एआरएम काशी प्रसाद के नेतृत्व में चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। कर्मचारियों ने इस नृशंस घटना की एक स्वर में निंदा की। गुरुवार की सुबह अमेठी तथा संग्रामपुर के गांव में विद्यालयों के छात्र प्रभात फेरी करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद वन्दे मातरम् के नारे लगाए। मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक गोष्ठी कर घटना की जानकारी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुन्जन सिंह के नेतृत्व में कैन्डिल मार्च निकाला। अम्बेडकर चौराहा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
नगर पंचायत कार्यालय अमेठी में अध्यक्ष अन्जू कसौधन की अध्यक्षता में कैन्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अधिशाषी अधिकारी अभिनव यादव विपुल तिवारी सभासद सबाना परबीन हाशमी बानो सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने अपने देवी पाटन कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। भादर में कैंडल मार्च गाजीपुर खेल मैदान स्थित सैनिक स्थल से शुरू होकर भादर चौराहे तक निकाली गई। कैंडिल मार्च भादर चौराहे पर आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ समाप्त हुआ। जिसमें रोहित सिंह, नीरज सिंह,विजय कुमार विश्वकर्मा,शुभम द्विवेदी,अजीत पाल,रंजीत सिंह,मयंक सिंह आदि रहे। पहलगाम हमले के विरोध में शुकुल बाजार में शुभम शुक्ल की अगुवाई में गायत्री नगर चौराहा से कटरा तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। सैकड़ों लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद हाय-हाय के नारे लगाए।
लोगों ने पहलगाम हमले को कायरता की पराकाष्ठा बताया और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मार्च में विश्व प्रकाश, संतोष शुक्ला, उदय नारायण मिश्रा, विपिन वैश्य, हरिकेश तिवारी, दीपक पाठक सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।