Fire Drill at Medical University Training for Emergency Rescue Operations इटावा में आग से बचने को यूपीयूएमएस में हुई माकड्रिल, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFire Drill at Medical University Training for Emergency Rescue Operations

इटावा में आग से बचने को यूपीयूएमएस में हुई माकड्रिल

Etawah-auraiya News - विश्वविद्यालय परिसर में अग्नि माकड्रिल आयोजित की गई, जिसमें डॉक्टरों और स्टाफ को आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 21 से 25 अप्रैल तक चलने वाले 'फायर सेफ्टी सप्ताह' के...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 24 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में आग से बचने को यूपीयूएमएस में हुई माकड्रिल

विश्वविद्यालय परिसर में फायर माकड्रिल द्वारा डाक्टर्स और अन्य स्टाफ को रेस्क्यू आपरेशन के बारे में जागरूक किया गया। अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई परिसर में कुलपति डा. पीके जैन के निर्देशन में 21 से 25 अप्रैल तक ''फायर सेफ्टी सप्ताह'' मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रशिक्षण में अग्निशामक यंत्र संचालन, उपकरण प्रक्रिया, निकासी प्रोटोकाल, अग्नि सुरक्षा दिशानिर्देश, संचार कोड और कार्य योजनाओं पर व्यावहारिक प्रदर्शन के संदर्भ में अग्नि सुरक्षा अधिकारियों ने महत्वपूर्ण जानकारियां स्टाफ को दी। चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह ने बताया कि ट्रामा सेन्टर परिसर व 500 बेडे्ड सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में अग्नि सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में माकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें अग्नि सुरक्षा अधिकारी सुमित कुमार यादव के निर्देशन में आग बुझाने एवं आग से होने वाले खतरों एवं बचाव और आपातकालीन परिस्थितियों में होने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि समय-समय पर अग्निशमन यंत्रों और उपकरणों का निरीक्षण विश्वविद्यालय में किया जाता है व मासिक रूप से बैठक भी आयोजित की जाती है। जिसमें जिला अग्नि सुरक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं और सभी तकनीकी पहलुओं पर चर्चा होती है। माकड्रिल में अग्नि सुरक्षा अधिकारी आपातकालीन विभाग के डाक्टर्स नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।