पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए कैंडल मार्च
मुजफ्फरपुर में सनातन सेवक संस्थान ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू होकर भारत माता नमन स्थल पर...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सनातन सेवक संस्थान की ओर से गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व संस्थान के प्रदेश प्रभारी सावन पांडेय कर रहे थे। शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू होकर कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर स्थित भारत माता नमन स्थल पर पहुंचा। वहां कैंडल मार्च में शामिल संस्थान के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में डॉ. विजयेश कुमार, मनोरंजन ओझा, सुनील कुमार, बबलू सिंह, राम प्रकाश, रितेश, संतोष कुमार, अमित कुमार, ऋषु व कुणाल कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।