वीकेएसयू : सीनेट चुनाव 30 जून तक होगा, कवायद तेज
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की प्रक्रिया तेज की गई है। नोडल पदाधिकारी प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव 30 जून तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। 13 सीनेटर का निर्वाचन होना है, जिसमें...

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में ठंडे बस्ते में पड़े सीनेट चुनाव को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। चुनाव को लेकर बने नोडल पदाधिकारी पीजी अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 30 जून तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्यों के चुनाव की संभावित तिथि के रूप में जून माह निर्धारित किया गया है। जल्द ही चुनाव का शेड्यूल घोषित होगा। बता दें कि विवि की उच्च सदन कहे जाने वाली सीनेट के लिए 13 सीनेटर का निर्वाचन होना है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में निर्वाचित सीनेट, सिंडिकेट और वित्त समिति के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर उनके निर्वाचन को पिछले वर्ष मई माह में ही तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया था। मालूम हो कि विवि में वर्ष 2018 फ़रवरी माह में सीनेट का चुनाव और सिंडिकेट और वित्त समिति का निर्वाचन वर्ष 2019 के फ़रवरी माह में हुआ था। निर्वाचित सीनेट, सिंडिकेट और वित्त समिति सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है जो पिछले वर्ष पूरा हो चुका था। 12 शिक्षक और एक कर्मचारी कोटा पर होना है चुनाव सीनेट के लिए 12 शिक्षक और एक कर्मचारी का कोटा से चुनाव होना है। पीजी जेनरल से एक,एससी और एसटी से एक - एक और कॉलेज से जेनरल पांच, ओबीसी से दो, एससी से एक, एसटी से एक उम्मीदवार होंगे। पिछली बार के चुनाव में पीजी कोटा में एससी और एसटी से कोई उम्मीदवार नहीं था। इस कारण चुनाव नहीं हुआ था। इस बार कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है। इधर, सीनेट में निर्वाचित सदस्य ही सिंडिकेट और वित्त समिति के निर्वाचन में भाग लेते हैं। साथ ही विवि अधिनियम के तहत अन्य सीनेटर भी चुनाव लड़ सकते है। सीनेट चुनाव में इस बार शिक्षक और कर्मचारी कोटे से नये चेहरे चुनावी मैदान में है। संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव को ले पिछले वर्ष जनसंपर्क अभियान भी तेज किया था। अब पुनः चुनाव की सरगर्मी बढ़ेगी। प्रचार-प्रसार भी तेज होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।