Pappu Yadav Demands Justice and Compensation for Bhojpur Murder Victims लहरपा पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने मदद का भरोसा दिया, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPappu Yadav Demands Justice and Compensation for Bhojpur Murder Victims

लहरपा पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने मदद का भरोसा दिया

फोटो 9 : अगिआंव के लहरपा में मृतकों के परिजन से मिलते पूर्णिया सांसद पप्पू यादव। राजेश रंजन

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 24 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
लहरपा पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने मदद का भरोसा दिया

आरा, एसं। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार को भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के लहरपा गांव पहुंचे। यहां बीते 20 अप्रैल की रात तीन नौजवान लोगों की हत्या गोली मार कर दी गई थी। मृतकों के परिजनों से मिल पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की और व्यक्तिगत रूप से सभी मृतकों और घायलों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं मृतक की बहन की शादी के समय मदद का भरोसा भी दिलाया। कहा कि यह हत्या नहीं, नरसंहार है। सरकार व प्रशासन से इस घटना की स्पीडी ट्रायल की मांग की और सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की। कहा कि नरसहांर पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है। सरकार से मांग की कि मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और दोषियों की संपत्ति को तत्काल कुर्क किया जाए। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे इस संघर्ष को हर स्तर पर जारी रखेंगे। सांसद के साथ युवा शक्ति भोजपुर इकाई के आशुतोष सिंह, डॉ बबन यादव, डॉ बृजेश यादव, लड्डू यादव, मनोज सिंह, अजय कुमार सुमन, सुजीत कुशवाहा, अमरेश यादव, कुणाल सिंह, अभिनव सिंह, अर्जुन यादव, रणधीर कुमार, बंटी यादव, शशि यादव, मो साजिद, संतोष कुमार समेत कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।