एसबी कॉलेज की आइसा इकाई का सम्मेलन, अध्यक्ष राजन और सचिव साहिल
आरा। छठा यूनिट सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा सरकार में शिक्षा और रोजगार

आरा। निज प्रतिनिधि एसबी कॉलेज की आइसा इकाई का छठा यूनिट सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रो. डीएन चौधरी ने किया। मुख्य वक्ता पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा और रोजगार पर चौतरफा हमला हो रहा है। छात्र-छात्राओं के लिए महंगी शिक्षा लाकर के कॉलेज व विश्वविद्यालय से वंचित कर देने की साजिश है। डबल इंजन की सरकार लगातार छात्र नौजवानों पर हमला बोल रही है। आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत चार साल का स्नातक पूरे बिहार भर में लागू किया गया, जिसके तहत फीसवृद्धि की मार विद्यार्थी झेल रहे हैं। जिला सचिव विकास ने कहा कि आइसा हमेशा विद्यार्थियों की आवाज उठाती रही है। संचालन जिला सह सचिव जयशंकर प्रसाद ने किया। सम्मेलन में पर्यवेक्षक जैन कॉलेज सचिव चंदन दास रहे। सम्मेलन में सचिव साहिल अरोरा और अध्यक्ष राजन कुमार चुने गए। सह सचिव राहुल यादव, उपाध्यक्ष मोहानी गुप्ता, सह सचिव अंकित कुशवाहा, सह सचिव राहुल कुमार राम, उपाध्यक्ष ऋषिका श्रॉफ, आर्य कुमारी चुनी गई। मौके पर आइसा जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा, उपाध्यक्ष शिवाकांत बैठा, सनोज चौधरी, राजेश, अनूप, लालजी शर्मा मौजूद रहे। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।