शराब के नशे में दो भाई गिरफ्तार छुड़वाने आई महिलाओं का हंगामा
बड़हिया में, दो भाइयों सातो और गोपाल यादव को शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। महिलाओं ने थाने में इकट्ठा होकर दोनों भाइयों को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपियों को...

बड़हिया,एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या 16 व रेलवे स्टेशन के किनारे स्थित गोलभट्ठा निवासी दो भाइ सातो यादव और गोपाल यादव को लेकर गुरुवार को थाने में बवाल काटा गया। काफी संख्या में एकत्रित हुई महिलाएं जनाधार दिखाकर हाजत में बंद दोनों भाइयों को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश की। आक्रोशित महिलाओं को महिला पुलिस बल के सहयोग से थाना परिसर से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात दोनों भाइयों को न्यायालय में उपस्थित करने के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला कोर्ट भेज दिया गया। जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम नगर के वार्ड संख्या नौ निवासी कुमार सानू अपने साथी शिवदत्त कुमार के साथ उक्त दोनों भाई सातो यादव और गोपाल यादव को थाना लाकर सौंपा। जन्हिोंने थाना को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि वह जैतपुर पंचायत के गढटोला में अपने जमीन पर काम करने के लिए लेबर के साथ जा रहे थे इसी क्रम में उक्त दोनों भाई उनके मोटरसाइकिल को रोककर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इसी दौरान उनके साथी शिवदत्त कुमार उसी रास्ते से टाल से लौट रहे थे। जिनके सहयोग से दोनों को बाइक पर बिठाकर थाने लाया गया। इस दौरान पता चला कि दोनों भाई शराब के नशे में हैं। घटना की अगली सुबह काफी संख्या में महिलाएं थाना में एकत्र होकर सातो यादव और उनके भाई को छोड़ दिए जाने का दवाब बनाने लगे। जिसको लेकर काफी हो हंगामा हुआ।
सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर कई पर केस दर्ज: इस संबंध में थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया की हुए चिकत्सिीय जांच में दोनों भाइयों को शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। जिसे छुड़वाए जाने को लेकर काफी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर दबाव बनाने का काम किया है। इस मामले में प्राप्त आवेदन के आलोक तथा स्वयं मेरे द्वारा भी थाना पहुंचकर बवाल करने, गिरफ्तार व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर तीन ज्ञात और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दो महिला शराब तस्कर और एक शराबी गिरफ्तार: लखीसराय। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को दो महिला शराब तस्कर एवं एक शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोगघानी गांव से स्थानीय निवासी स्व रामदेव पोद्दार के पुत्र राहुल कुमार उर्फ अशोक पोद्दार को शराब पीने, टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे पार्किंग के निकट से जमुई जिला के भरकुंडा गांव निवासी स्व बाबूलाल मुर्मू की पत्नी नुनिया देवी को 20 लीटर एवं सुखदेव बेसरा की पत्नी सोनिया देवी को 15 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।