Lakhisarai Administration Freezes Jamabandi for Non-Submission of Aadhaar and Land Tax by May 31 31 मई तक लगान जमा नहीं किया तो जमाबंदी हो जाएगा फ्रीज, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai Administration Freezes Jamabandi for Non-Submission of Aadhaar and Land Tax by May 31

31 मई तक लगान जमा नहीं किया तो जमाबंदी हो जाएगा फ्रीज

लखीसराय जिला प्रशासन ने 31 मई तक आधार और लगान जमा नहीं कराने वाले रैयतों का जमाबंदी फ्रीज करने का निर्णय लिया है। आयुक्त मुंगेर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 25 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
31 मई तक लगान जमा नहीं किया तो जमाबंदी हो जाएगा फ्रीज

लखीसराय। जिला प्रशासन के जारी नर्दिेश पत्र के अनुसार 31 मई तक आधार और लगान नहीं जमा कराने वाले रैयतों का जमाबंदी फ्रीज कर दिया जाएगा। गुरुवार को मुंगेर के आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिशा नर्दिेश जारी किया है। समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक की जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने दी है। बताया कि आयुक्त मुंगेर दिनेश कुमार ने डीएम, एडीएम, डीसीएलआर एवं सभी सीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर राजस्व सम्बंधी कार्य जैसे दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, परिमार्जन लेफ्टआउट, आधार सीडिंग, लगान अपडेशन, अभियान बसेरा-2, सरकारी लैंड वेरिफिकेशन, लैंड म्युटेशन, एलपीसी का समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने खाता विहिन जमाबंदी में खाता अद्यतन करने से संबंधित नर्दिेश दिया। जिला में जमाबंदी में आधार सिडिंग 42 प्रतिशत ही है। जिस पर खेद प्रकट किया एवं आधार सीडिंग कार्य में प्रगति करने का नर्दिेश दिया। इसके साथ आयुक्त ने 31 मई तक सभी रैयत का जमाबंदी में आधार सीडिंग और मोबाईल शत-प्रतिशत अपडेट करने के लिए सभी अंचल में शिविर आयोजित कर जनप्रतिनिधि के माध्यम से इसे शत प्रतिशत लागू कराने का नर्दिेश दिया। अभियान बसेरा 2 के तहत सर्वेक्षित योग्य परिवार को यथाशीघ्र वासगीत पर्चा वितरण करने, जमाबंदीदार को सूचित कर बकाया लगान के लिए उनको अंतिम मौका 31 मई 2025 तक दिया। यदि इसके बाद भी लगान जमा नहीं करने वाले का जमाबंदी फ्रीज करते हुए उनके विरूद्ध नीलाम पत्र वाद दायर कर कार्रवाई करने का नर्दिेश दिया। बैठक में यह भी कहा गया है कि जमाबंदी, जिसमें खाता, खेसरा, रकवा छूटा है, उसे शत-प्रतिशत अपडेट किया जाके, जिससे लगान वसूली में भी वृद्धि हो सके। मौके पर डीएम मिथिलेश मश्रि, एसपीअजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह एवं एनआईसी प्रबंधक पिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।