राज्य में कंपनी ने की चिटफंड के जरिए ठगी, एसआईटी गठित
रांची में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड समेत 27 चिटफंड कंपनियों के द्वारा करोड़ों की ठगी की समीक्षा की। 2014 के बाद से आम निवेशकों से ठगी के मामलों की जांच के लिए आधुनिक...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड समेत 27 चिटफंड कंपनियों के द्वारा निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में गुरुवार को समीक्षा की। साल 2014 के बाद सोवरन कॉमट्रेड के द्वारा पलामू, लातेहार समेत राज्य के कई हिस्सों में आम निवेशकों से ठगी की गई थी। डीजीपी ने समीक्षा के दौरान आईजी सीआईडी सुदर्शन कुमार मंडल को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। वहीं, इस मामले में एएसपी अजय कुमार, डीएसपी पूनम मिंज व इंस्पेक्टर संजय कुमार को एसआईटी में शामिल किया गया है। समीक्षा बैठक में पलामू आईजी सुनील भास्कर, बोकारो आईजी माईकल राज एस, पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, हजारीबाग डीआईजी संजीव कुमार के साथ हजारीबाग, पलामू, लातेहार के एसपी मौजूद थे।
डीजीपी ने सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा झारखंड में बड़े पैमाने पर आम लोगों से निवेश के नाम पर प्रलोभन देकर ठगी करने के मामले में दर्ज कांडों का गहराई से अनुसंधान करने का निर्देश दिया। डीजीपी ने अनुसंधानकर्ताओं को आधुनिक तकनीक और डेटा विश्लेषण उपकरणों का प्रयोग करने, कांड के पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों का गहराई से विश्लेषण कर दोषियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।