शामली में हिन्दुस्तान अचीवर्स अवार्ड 2025 समारोह आज
Shamli News - हिंदुस्तान समाचार पत्र गुरुवार को शामली में अचीवर्स अवार्ड 2025 में सामाजिक, उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा और उद्यमिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करेगा। कार्यक्रम होटल ओरचिड में शाम 7...

सामाजिक सरोकारों और हमेशा जनता के मुद्दों के साथ खड़ा रहने वाला आपका प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान एक मंच पर गुरुवार को शहर की मशहूर हस्तियों को सम्मानित करेगा।स्वयं मीडिया और न्यूमैक्स ग्रुप के साथ मिलकर अचीवर्स अवार्ड 2025 में शामली के सामाजिक, उद्योग, शिक्षा, कारोबार, चिकित्सा, उद्यमिता, में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों एक मंच पर सम्मानित करेगा। गुरुवार का दिन उन हस्तियों के नाम रहेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया है। उन्हें एक मंच पर लाकर सम्मानित करने का जिम्मा आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान ने उठाया है। यह प्रोग्राम हिंदुस्तान स्वयं मीडिया के साथ मिलकर कर रहा है जिसमें न्यूमैक्स ग्रुप ने मुख्य सहयोग निभाया है। हिंदुस्तान अचीवर्स अवार्ड शामली का आयोजन कैराना रोड स्थित होटल ओरचिड में शाम 7 बजे से होगा। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों से मुख्य अतिथि रूबरू होंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में लोहा मनवाने वाले लोग जब एक मंच पर होंगे तो औरों के लिए नजीर बनेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।