Condemnation of Terror Attack in Pahalgam by Jain Society Ramgarh जैन समाज रामगढ़ ने की पहलगाम हमले की तीव्र भर्त्सना, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCondemnation of Terror Attack in Pahalgam by Jain Society Ramgarh

जैन समाज रामगढ़ ने की पहलगाम हमले की तीव्र भर्त्सना

जैन समाज रामगढ़ के सचिव योगेश सेठी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह हमला जम्मू कश्मीर की शांति को बाधित करने की साजिश है। सेठी ने सरकार से मांग की कि ऐसे आतंकियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 25 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
जैन समाज रामगढ़ ने की पहलगाम हमले की तीव्र भर्त्सना

रामगढ़, निज प्रतिनिधि जैन समाज रामगढ़ के सचिव योगेश सेठी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि इस हमले की निंदा करने के लिए उचित शब्द नहीं है। उन्होंने बताया कि विगत तीन-चार वर्षों से जम्मू कश्मीर की शांति, सद्भाव पर पाक हुक्मरानों और पाक में बैठे आतंकी संगठनों को नागवार गुजर रहा है। यह हमला इस शांति व्यवस्था को भंग करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि बैसरन घाटी जिसे हम मिनी स्विट्ज़रलैंड के रूप में जानते हैं। उस पर यह आतंकी हमला हमारी सुरक्षा, संप्रभुता और सार्वभौमिकता पर गंभीर कुठाराघात है। ऐसे में हम देशवासियों को एकजुट होकर इस हमले का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की कि ऐसे सीमापार के षड्यंत्रकारियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए। इसके अलावा सेठी ने इस हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए उनको दिगंबर जैन समाज रामगढ़ की तरफ से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों को इस अपार कष्ट को सहनें की शक्ति प्रदान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।