Tribute Meeting Held for Victims of Terror Attack in Pahalgam आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मिले शहीद का दर्जा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTribute Meeting Held for Victims of Terror Attack in Pahalgam

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मिले शहीद का दर्जा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की देर शाम मारवाड़ी धर्मशाला में श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मन्दिर एवं धर्मशाला संस्था के बैनर तले श्रद्धा

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 25 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मिले शहीद का दर्जा

रामगढ़, निज प्रतिनिधि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की देर शाम मारवाड़ी धर्मशाला में श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मन्दिर और धर्मशाला संस्था के बैनर तले श्रद्धांजलि सह शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में मारे गए सभी व्यक्तियों के प्रति अपनी संवेदनाएं और सहानुभूति प्रकट की गई। सभा में 80 से ज्यादा लोगों ने भाग लेकर अपना आक्रोश जताया। साथ ही इस घोर अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए संदेश दिया कि हमारा समाज सरकार और हताहत हुए परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है। सभा का संचालन अरविंद गोयल ने करते हुए सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आभार जताया। निर्ममता से किए गए इस हिन्दू नरसंहार के प्रति निंदा प्रस्ताव दिया। साथ ही कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। इस कांड से पूरा मारवाड़ी समाज मर्माहत, स्तब्ध और आक्रोशित है। इसके बाद कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। श्रद्धांजलि सह शोकसभा में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया। अंत में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में विमल बुधिया, कमल बगडिया, नानू राम गोयल, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, गौतम जालान, विवेक अग्रवाल, माणिक चंद्र जैन, गोविंद मेवाड़, धीरज बंसल, मुरारी लाल अग्रवाल, सहित लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।