Yogi Cabinet Approves New Bridge Access Road on Ganga in Kanpur वाराणसी-कानपुर और बाराबंकी की सड़कों को मंजूरी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Cabinet Approves New Bridge Access Road on Ganga in Kanpur

वाराणसी-कानपुर और बाराबंकी की सड़कों को मंजूरी

Lucknow News - कैबिनेट का फैसला- -कानपुर में गंगा पर प्रस्तावित नये सेतु के पहुंच

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी-कानपुर और बाराबंकी की सड़कों को मंजूरी

कैबिनेट का फैसला- -कानपुर में गंगा पर प्रस्तावित नये सेतु के पहुंच मार्ग को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी

लखनऊ, विशेष संवाददाता

योगी कैबिनेट ने गुरुवार को वाराणसी, कानपुर और बाराबंकी के सड़क निर्माण के पांच प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी। इसी के साथ कानपुर नगर से शुक्लागंज उन्नाव को जोड़ने वाले पुराने क्षतिग्रस्त गंगा सेतु के 50 मीटर अपस्ट्रीम में प्रस्तावित फोर लेन सेतु के पहुंच मार्ग के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए लोक निर्माण विभाग के कुछ नये और कुछ पुनरीक्षित प्रस्तावों को प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दे दी गई। इसमें तीन सड़कें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की हैं।

वाराणसी में कचहरी से आशापुर चौराहे होते हुए संदहा तक मार्ग के फोर लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य के पुनरीक्षित प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। इस मार्ग की लंबाई 9.325 किलोमीटर होगी। वाराणसी के ही कालीमाता मंदिर से आवास विकास कॉलोनी होते हुए वाराणसी आजमगढ़ मार्ग के 2.40 किलोमीटर के हिस्से को 2 लेन और पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक 4.10 किलोमीटर मार्ग को फोर लेन किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गई। वाराणसी में पड़ाव रामनगर (टेंगरा मोड़) का फोर लेन में चौड़ीकरण होगा। 6.852 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के पुनरीक्षित प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई।

कानपुर नगर में कानपुर-अनवरगंज-रावतपुर रेल मार्ग के संपार संख्या-02 स्पेशल (जरीब चौकी के निकट) पर फोर लेन रेलवे ओवरब्रिज, जीटी रोड पर फोर लेन फ्लाईओवर व घंटाघर रोड पर 2 लेन फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को भी मंजूरी मिल गई है। इसी तरह बाराबंकी में इटौंजा-महोना-कुम्हरावा-कुर्सी-देवा-चिनहट मार्ग को 2 लेन से 4 लेन किए जाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत कर दिया गया है। इस मार्ग की लंबाई 27.350 किलोमीटर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।