नगरायुक्त ने किया एसटीपी प्लांट तथा को-ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
Saharanpur News - नगरायुक्त शिपू गिरि ने मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट और को-ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवर नेटवर्क का डिजीटिलाइजेशन किया जाए और पेयजल की...

नगरायुक्त शिपू गिरि ने गुरुवार की दोपहर मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट तथा को-ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और शहर के सीवर नेटवर्क तथा पुरानी व नयी सीवर लाइन की जानकारी लेते हुए ववाग लि. के प्रबंधक तथा जल निगम नगरीय के अधिकारियों को निर्देश दिए। नगरायुक्त ने एसटीपी प्लांट के आसपास के घरों तथा उस क्षेत्र में जिस टयूववैल से पेयजल आपूर्ति होती है उसके जल का नमूना लेकर जांच कराने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने एसटीपी प्लांट पहुंचकर सीवर नेटवर्क का संचालन व अनुरक्षण करने वाली कार्यदायी संस्था मैसर्स वी ए टेक ववाग लि. के प्रबंधक को शहर के सीवर नेटवर्क सम्बंधी ड्राइंग को डिजीटिलाइज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मेनहाल व सीवर सफाई कार्य मासिक योजना बनाकर करने तथा एसटीपी का संचालन उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की गाइड लाइन के अनुसार मानकों का अनुपालन करते हुए कराने व उसके बाद ही शोधित जल का प्रवाह ढमोला नदी में करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।