Rahul Gandhi to Visit Amethi on 30th First Post-Election Tour अमेठी-30 को अमेठी आ सकते हैं राहुल गांधी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsRahul Gandhi to Visit Amethi on 30th First Post-Election Tour

अमेठी-30 को अमेठी आ सकते हैं राहुल गांधी

Gauriganj News - राहुल गांधी 30 तारीख को अमेठी आ सकते हैं। वे सांसद किशोरी लाल शर्मा के साथ पार्टी जनों से मिलेंगे। 29 को रायबरेली में दिशा की बैठक होगी, जिसमें वे अध्यक्षता करेंगे। यह चुनाव के बाद उनका पहला दौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 25 April 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
अमेठी-30 को अमेठी आ सकते हैं राहुल गांधी

अमेठी। रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आगामी 30 तारीख को अमेठी आ सकते हैं। राहुल गांधी यहां सांसद किशोरी लाल शर्मा के साथ पार्टी जनों से मुलाकात करेंगे। जबकि शेष कार्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं। 29 तारीख को रायबरेली में दिशा की बैठक प्रस्तावित है। सांसद होने के नाते राहुल गांधी वहां बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद राहुल गांधी अमेठी भी आ सकते हैं। चुनाव के बाद यह राहुल का पहला अमेठी दौरा होगा। चुनावों के बाद उन्हें अमेठी आना था लेकिन बाद में कार्यक्रम को संशोधित करते हुए कांग्रेसियों को रायबरेली ही बुला लिया गया था। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि 28 से लेकर 30 तक कार्यक्रम प्रस्तावित है। अभी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। वे हमारे नेता हैं और अमेठी उनका घर है। उनका स्वागत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।