इटकी मुस्लिम अधिकार मंच ने पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
इटकी में मुस्लिम अधिकार मंच ने गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि...

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में गुरुवार की शाम सात बजे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम अधिकार मंच द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च जामा मस्जिद के पास बाजार परिसर से शुरू होकर गुलजार रोड होते अन्य क्षेत्र पहुंचा। कैंडल मार्च में शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, हत्यारों फांसी दो सहित कई अन्य नारा लगा रहे थे। इसके बाद आतंकी हमाला में शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर मुस्लिम अधिकार मंच के अध्यक्ष अफसर इमाम ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मृतकों के आश्रितों पांच करोड़, राज्य सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। मंच के उपाध्यक्ष सह आजसू जिला सचिव मुर्तेजा आलम ने आतंकी और साजिश रचनेवाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही। कार्यक्रम में मो अकील, मो रिजवान, मो नेसार अंसारी, सईद अंसारी, जियाउल खान, रोजित अंसारी, मो मिन्नत, मो सरफराज और मो खुर्शीद आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।