चकिया में बिजली की चिंगारी से लगी आग में फूंस के 11 घर जले
चकिया में बिजली की चिंगारी से लगी आग में फूंस के 11 घर जले... सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 35 स्थित चकिया (बिंदटोली) में गुरुवार को हुए भीषण अ

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 35 स्थित चकिया (बिंदटोली) में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में 11 घर जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना में लगभग 25 लाख रुपए से अधिक के सामान की क्षति होने की बाते बताई गई हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया गया है। लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि आज जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तभी अचानक हाई वोल्टेज बिजली की तार से चिंगारी वाल्मीकि महतो के घर पर गिर गयी। लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के घर धू-धू कर जलने लगे। घटना की सूचना पाकर आग बुझाने के लिए एनटीपीसी व बरौनी से दमकल आया, लेकिन इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास कर आग को आगे बढ़ने से रोक लिया। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पूरी तरह बुझाया। लेकिन तब तक 11 घर जलकर राख हो गए। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुमार राजा ने बताया कि इस अग्निकांड में अशोक महतो का पांच क्विंटल गेहूं व मुकेश महतो की दो बकरी व टीवी सहित घर का सारा सामान जल गया। शंकर महतो के घर में बेटी के शादी के लिए रखा गया सभी सामान, करीब 30 ग्राम सोना एवं पांच लाख रुपया नगद, वाल्मीकि महतो एवं उसके भाई बंटू महतो, दिलीप महतो, विपिन महतो के घर में 40 क्विंटल के आसपास गेहूं, दाल चार लाख रुपया नगद एवं 40 ग्राम सोना सहित अन्य सामान जल गये हैं। वही डोमन महतो के घर में भी 20 क्विंटल गेहूं, 30 ग्राम सोना, पांच लाख रुपया नगद, तीन क्विंटल दाल एवं सात क्विंटल सरसों सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो गये। रामसखा महतो, सीता देवी तथा कृष्णनंदन महतो के घर के भी सभी सामान जलकर राख हो गये हैं। फिलहाल घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में इन लोगों के रहने का कोई उपाय नहीं बचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।