Excise Check Post Team Seizes 700 Liters of Spirit in Doabhi 700 लीटर स्पिरिट लदी कार पकड़ी गई, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsExcise Check Post Team Seizes 700 Liters of Spirit in Doabhi

700 लीटर स्पिरिट लदी कार पकड़ी गई

डोभी के एक्साइज चेक पोस्ट पर बुधवार रात को 700 लीटर स्पिरिट लदी एक टोयटा इटियोस कार पकड़ी गई। चालक ने छापेमारी टीम को देखकर गाड़ी छोड़ दी और भाग निकला। जांच में गाड़ी से 20 गैलन स्पिरिट मिली, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
700 लीटर स्पिरिट लदी कार पकड़ी गई

एक्साइज चेक पोस्ट, डोभी की टीम ने बुधवार की रात 700 लीटर स्पिरिट लदी कार पकड़ी। भागने केदौरान छापेमारी टीम को देखकर चालक स्पिरिट लदी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। अज्ञात पर मामला दर्ज छानबीन की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि चेकपोस्ट पर लगातार कार्रवाई के साथ सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात चेक पोस्ट की टीम ने 20 गैलन स्पिरिट (700 लीटर) लदी टोयटा कंपनी की इटियोस कार पकड़ी। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। चेक पोस्ट इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने बताया कि झारखंड से आ रही टोयटा कार चेक पोस्ट पर टीम को देखकर ट्रॉली में ठोकर मार भागने लगी। इसके बाद टीम ने कार के पीछे लग गयी। डोभी रोड में पीछा करने पर गाड़ी एक जगह रुकी मिली। गाड़ी पर कोई नहीं थी। छापेमारी टीम को देखकर चालक भाग निकला। जांच में कार से 20 गैलन स्पिरिट निकली। कार का चेचिस व इंजन नंबर घीसा हुआ है। अज्ञात पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में निरीक्षक रामप्रीति कुमार, प्रभात कुमार,एएसआई तारकेश्वर राय, दिलीप कुमार व विजय कुमार सहित जवान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।