Teachers Demand Inter-District Transfer for Couples in Education Sector पति-पत्नी शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ज्ञापन सौंपा, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTeachers Demand Inter-District Transfer for Couples in Education Sector

पति-पत्नी शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ज्ञापन सौंपा

Shravasti News - श्रावस्ती में, पति-पत्नी शिक्षकों ने बीएसए अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग की गई। दोनों शिक्षक अलग-अलग जनपदों में कार्यरत हैं और परिवार के सदस्यों की देखभाल में कठिनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 24 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
पति-पत्नी शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ज्ञापन सौंपा

श्रावस्ती, संवाददाता। पति पत्नी शिक्षकों ने अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए बीएसए अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि शासनादेश के तहत स्थानांतरण किया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग में पति-पत्नी दोनों विगत कई वर्षों से अलग-अलग जनपदों में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। विगत स्थानांतरण प्रक्रिया में पति या पत्नी सरकारी सेवा में होने पर भारांक की भी व्यवस्था लागू की गई थी। इसके बावजूद भी इस श्रेणी के अधिकांश शिक्षकों को लाभ नहीं मिल सका। शिक्षक दम्पत्ति अपने अपने पाल्यों और हम पर आश्रित बुजुर्ग माता पिता की देखभाल व ससमय चिकित्सा आदि कराने में असमर्थ रहते हैं। इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश में विशेष रूप से सरकारी सेवारत शिक्षक दम्पत्तियों का बिना शर्त अनिवार्य रूप से गृह जनपद या एक ही जनपद में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करें। इस मौके पर डॉ ज्ञान प्रकाश, सर्वेश यादव, संजीव गौतम, सूरज पाल गंगवार, हेमंत कुमार मिश्रा, मानवेंद्र पाल, आलोक चौधरी, नरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, शेर सिंह, विपिन कुमार, आदित्य मिश्रा, उमापति वर्मा, मुन्नीलाल, उमाशंकर, अवनीश कुमार, पंकज सिंह, अमित कुमार, गौरव मिश्रा, शिव शंकर, विनीत तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।