पोप के सम्मान में आज बंद रहेंगे मेघालय के केथोलिक स्कूल
शिलांग में सभी केथोलिक स्कूल और शिक्षण संस्थान आज पोप फ्रांसिस के निधन के कारण बंद रहेंगे। सहायक बिशप बी.लालू ने इस निर्णय की पुष्टि की है, जिसमें सभी संस्थानों को शिक्षा विभाग को सूचित करने के लिए...

शिलांग, एजेंसी मेघालय के सभी केथोलिक स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे। पोप फ्रांसिस के निधन के बाद उनके सम्मान में यह फैसला लिया गया है।
इस संबंध में शिलांग के सहायक बिशप बी.लालू ने सभी केथोलिक शिक्षण संस्थानों के प्रमुख को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग को शुक्रवार को संस्थान बंद रखने की सूचना देने को कहा है। पत्र में लिखा गया है कि इस समय सभी दुख में हैं और पाक पिता पोप फ्रांसिस के जाने का शोक मना रहे हैं। ऐसे में क्या शुक्रवार को सभी केथोलिक शिक्षण संस्थानों को पोप के सम्मान में बंद रखा जा सकता है।
जोवई आर्कडियोसेस के बिशप ने भी इसी तरह के निर्देश दिए हैं। राज्य में 15 कॉलेज व सैंकड़ों स्कूल चर्च द्वारा संचालित होते हैं। इसके साथ ही शनिवार को पोप के अंतिम संस्कार के दौरान सभी इलाकों में सुबह 10 बजे ‘होली मास कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।