Legal Awareness Camp for Children Organized by Uttarakhand Legal Services Authority छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsLegal Awareness Camp for Children Organized by Uttarakhand Legal Services Authority

छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

गुरुवार को द एनफील्ड स्कूल में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बच्चों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नालसा की योजनाओं, कानूनी सहायता, और यातायात नियमों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 24 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। गुरुवार को द एनफील्ड स्कूल में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से नालसा की योजनानुसार बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा 2015 एवं यातायात के नियमों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को योजना के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक समझाया गया। इसके अंतर्गत बच्चों को बताया गया कि यह योजना कानूनी सहायता के साथ-साथ बच्चों को परामर्श, मार्गदर्शन और पुनर्वास सेवाएं भी प्रदान करती हैं। शिविर में योजना के उद्देश्यों के साथ यातायात के नियमों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। शिविर में नालसा द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 तथा अन्य महत्वपूर्ण नंबरों को भी छात्रों के साथ साझा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ओपी चुग, ऊषा चौहान, रेखा चावला, पुनीता बडोनी, सोनिया चौहान, साहिल राणा, सत्येन्द्र कुमार आदि सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।