what is the power of the tiny Pakistani military in front of India see details टकराया तो तबाह हो जाएगा पाकिस्तान, भारत के सामने पिद्दी पाक मिलिट्री की क्या औकात; डेटा देखें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़what is the power of the tiny Pakistani military in front of India see details

टकराया तो तबाह हो जाएगा पाकिस्तान, भारत के सामने पिद्दी पाक मिलिट्री की क्या औकात; डेटा देखें

पाक समर्थित आतंकियों की दरिंदगी ने पहलगाम में खून बहाए। इस आतंकी हमले में 28 मासूमों की जान चली गई है। इस हमले के बादभारत गुस्से में उबल रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
टकराया तो तबाह हो जाएगा पाकिस्तान, भारत के सामने पिद्दी पाक मिलिट्री की क्या औकात; डेटा देखें

जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम की वादियों में खून बहा तो पूरा देश सन्न रह गया। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए इस नरसंहार में 28 निर्दोष नागरिकों की जान गई। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है। भारत ने केवल जल संधि ही नहीं रोकी, बल्कि अटारी-वाघा बॉर्डर पर आम नागरिकों की आवाजाही भी ठप कर दी है। अपने स्टाफ को वापस बुला लिया है और पाक उच्चायोग से भी सैन्य सलाहकारों को चलता कर दिया गया है। ये सब दर्शाता है कि अब भारत की कूटनीति नरम नहीं बल्कि बेहद कड़ी हो चुकी है।

वहीं पूर्व सैन्य अधिकारियों का बड़ा वर्ग सर्जिकल स्ट्राइक के बजाय सीधी कार्रवाई का पक्षधर है। उनका कहना है कि आतंकवाद की असली जड़ रावलपिंडी में बैठी पाकिस्तानी सेना है। जब तक उन्हें खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक घाटी में खून की होली बंद नहीं होगी।

ऐतिहासिक तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच चार बार युद्ध हो चुका है और हर बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली है। हालांकि, आधुनिक दौर में युद्ध का स्वरूप काफी बदल गया है। दोनों देशों के पास अब परमाणु हथियार हैं, लेकिन विशेषज्ञों की राय है कि भारत से टकराना पाकिस्तान के लिए अब भी असंभव के बराबर है।

भारत के आगे पिद्दी है पाक सेना

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के अनुसार भारत सैन्य ताकत में दुनिया में चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान बारहवें पायदान पर है। भारतीय थल सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी है, जिसके पास करीब 14.5 लाख सक्रिय और 11.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं। वहीं पाकिस्तान के पास करीब 6.5 लाख सक्रिय और 5.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं।

टैंकों की दहाड़ से कांपेगा पाक

जहां तक हथियारों का सवाल है, भारत के पास टैंकों, बख्तरबंद वाहनों और तोपों की संख्या पाकिस्तान से कहीं अधिक है। भारत का ‘पिनाका’ रॉकेट लॉन्चर पाकिस्तान के ‘फतह’ सिस्टम से कहीं ज्यादा उन्नत है। मिसाइलों की बात करें तो भारत के पास ब्रह्मोस, अग्नि-5, प्रलय और पृथ्वी जैसे मिसाइल हैं, जिनमें कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। पाकिस्तान की शाहीन, गजनवी और बाबर मिसाइलें क्षमता में भारत से कमजोर हैं।

ये भी पढ़ें:सिंधु समझौता पर विश्व बैंक के सामने गिड़गिड़ाएगा पाक, भारत के ऐक्शन से हालत पतली
ये भी पढ़ें:अचानक क्यों मिसाइल टेस्ट करने लगा पाक? कैसे पहलगाम के कत्ल-ए-आम से जुड़े तार
ये भी पढ़ें:मधुबनी रैली में लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, लोगों ने किया गुस्से का इजहार

नौसेना में भारत के पास दो विमानवाहक पोत और तीन परमाणु पनडुब्बियां हैं, जबकि पाकिस्तान के पास ऐसा कोई हथियार नहीं है। वायुसेना में भी भारत के पास 513 लड़ाकू विमान हैं, पाकिस्तान के 328 विमानों की तुलना में। भारत अब न्यूक्लियर ट्रायड का हिस्सा है, यानी वो जमीन, समुद्र और आसमान से परमाणु हमला करने में सक्षम है, जो पाकिस्तान के बस की बात नहीं।