PM Shri Central School to Open in Barwadih Inspection by KV Commissioner केंद्रीय विद्यालय संचालित को लेकर केवी के आयुक्त ने किया निरीक्षण, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPM Shri Central School to Open in Barwadih Inspection by KV Commissioner

केंद्रीय विद्यालय संचालित को लेकर केवी के आयुक्त ने किया निरीक्षण

बरवाडीह में पीएम श्री केंद्रीय विधालय खोले जाने को लेकर अस्थाई संचालन को लेकर तैयार किए गए एटीपी स्कूल भवन का बुधवार को केंद्रीय विद्यालय आयुक्त डीप

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय विद्यालय संचालित को लेकर केवी के आयुक्त ने किया निरीक्षण

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय खोला जाना है। इसके अस्थाई संचालन को लेकर तैयार किए गए एटीपी स्कूल भवन का बुधवार को केंद्रीय विद्यालय आयुक्त डीपी पटेल ने निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त के साथ-साथ नोडल अधिकारी सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला और प्रिंसिपल शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत स्थानीय जिला परिषद संतोषी शेखर भी मौजूद थे। इस दौरान आयुक्त ने विद्यालय के लिए तैयार किए गए कमरों, शौचालय, फायर सेफ्टी ऑफिस, समेत सभी बिंदुओं की। आयुक्त ने बताया की बरवाडीह के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हर हाल में इस वर्ष शुरू किया जाना हैं और इसको लेकर पीएमओ ऑफिस खुद गंभीर हैं। इसकी लगातार समीक्षा कर रही हैं। अस्थाई एटीपी भवन सभी अहर्ता को पूरी कर रहा है। इसकी जांच रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। वहां से स्वीकृति प्राप्त होते ही एक माह में विद्यालय शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सत्र के लिए ऑफ लाइन नामांकन होगा। आयुक्त केंद्रीय विद्यालय के भवन बनाने को लेकर चिह्नित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया।

नोडल ऑफिसर सह सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलवाने को लेकर रेलवे पूरी तरह से गंभीर है और लगातार युद्धस्तर पर काम करते हुए अस्थाई भवन को दुरुस्त कर दिया गया है। मौके पर मौजूद जिला परिषद के सदस्य संतोषी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने का इंतजार लंबे समय से स्थानीय अभिभावक कर रहे हैं । निरीक्षण के बाद यह उम्मीद जगी है, जल्द ही स्कूल चालू हो जाएगा। केंद्रीय विद्यालय खुल जाने से यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे शहरों पर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर एईएन मनोहर लाल, वरीय अनुभाग अभियंता आसिफ इकबाल, निश्चिल मिंज, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फोटो -5- बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए स्थल का निरीक्षण करते केवी के आयुक्त व अन्य अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।