तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय जवान को हिरासत में लिया, गलती से पार कर गया था बॉर्डर
182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को गलती से पंजाब की सीमा पार कर जाने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच बातचीत जारी है।
उन्होंने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी। उन्होंने बताया कि बीएसफ जवान किसानों के साथ था और वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच 'फ्लैग मीटिंग' जारी है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकारी ने बताया कि यह घटना पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसके बाद भारत ने आतंकवाद को प्रायोजित करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने गोलीबारी करते हुए 26 लोगों की जान ले ली थी। यह हमला उस समय हुआ था, जब पर्यटक पहलगाम की हरी-भरी वादियों का लुत्फ उठा रहे थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा ऐक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। साथ ही, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान ने भी बैठक के बाद भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने समेत तमाम फैसले लिए हैं। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।