Thousands Bid Farewell to CRPF Martyr Dilip Kumar in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में शहीद जवान की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsThousands Bid Farewell to CRPF Martyr Dilip Kumar in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में शहीद जवान की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

(पेज पांच की लीड)जे शहीद का पार्थिव शरीर चेनारी थाना पहुंचा था। सुबह सात बजे काफी संख्या में लोग थाना परिसर पहुंच गए व वहां से सम्मान के

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 24 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में शहीद जवान की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

चेनारी, एक संवाददाता। छत्तीसगढ़ में नक्सली के प्रेशर बम से घायल सेमरी गांव निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान दिलीप कुमार गुरुवार को अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की जन सैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार की रात्रि 1:30 बजे शहीद का पार्थिव शरीर चेनारी थाना पहुंचा था। सुबह सात बजे काफी संख्या में लोग थाना परिसर पहुंच गए व वहां से सम्मान के साथ आम लोगों ने अंतिम यात्रा निकाली। लगभग पांच किलोमीटर शहीद दिलीप अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, दिलीप तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगाते हुए चेनारी मुख्य बाजार से काली स्थान से शिवसागर रोड से पलौंधा गांव होते हुये उसके पैतृक गांव सेमरी पहुंचा। काफिले में 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी। कई गांव के युवक हाथों में तिरंगा लिए नारे लगा रहे थे। गांव के स्कूल के पीछे राष्ट्रीय सलामी देने के बाद उनके निजी जमीन में शहीद का दाह संस्कार किया गया। इसके पहले गांव में शाहीद के पार्थिव शरीर पहुंचते ही महिलाओं के करूण चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। शव के साथ पहुंचे सीआरपीएफ के अधिकारी पहले उनके दरवाजे पर शव को ले गए। जहां जवान की पत्नी अनीता देवी में रखें शव के पकड़ कर फूट फूटकर रोने लगी। इस मातमी दृश्य को देखकर सब की आंखें नम हो गई। पिता कपिलमुनि पासवान कभी मृतक जवान के दोनों पुत्र रजनीश रंजन 10 वर्ष और अनमोल रंजन 6 वर्ष को संभाल रहे थे। कभी जवान की मां मनोरमा देवी को सांत्वना देने में लगे थे। गांव के लोग पूरे परिवार को संभाल रहे थे। घटना से पूरे गांव में लोग नक्सलियों के प्रति आक्रोश देखा गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गस्ती के दौरान जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर चले जाने से बम विस्फोट हो गया था। जिसमें उसे गंभीर चोट आई थी। विभाग द्वारा उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की रात्रि मौत हो गई। मौत के बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद में एयर एंबुलेंस से उसे वाराणसी एयरपोर्ट पर लाया गया। सीआरपीएफ के अधिकारी रात्रि में चेनारी थाने पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।