जंग हुई तो भारत के आगे कहां तक टिकेगी पाकिस्तानी सेना, पढ़ें टॉप 5 न्यूज
पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने तल्ख रूप अपनाते हुए पाकिस्तान के लिए कड़े कदम उठाए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आई है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

तमिलनाडु में अंडे से बनी मेयोनीज को किया बैन, क्यों लिया गया ऐसा फैसला
तमिलनाडु सरकार ने जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। राज्य में अब कच्चे अंडों से बनी मेयोनीज के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है। सरकार ने इस खाद्य उत्पाद को हाई रिस्क फूड करार देते हुए कहा है कि इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा काफी बढ़ जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भारत से भिड़े तो तबाह होना तय, कहां टिकती है पाकिस्तानी सेना; देखिए डेटा
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम की वादियों में खून बहा तो पूरा देश सन्न रह गया। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए इस नरसंहार में 28 निर्दोष नागरिकों की जान गई। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है। भारत ने केवल जल संधि ही नहीं रोकी, बल्कि अटारी-वाघा बॉर्डर पर आम नागरिकों की आवाजाही भी ठप कर दी है। अपने स्टाफ को वापस बुला लिया है और पाक उच्चायोग से भी सैन्य सलाहकारों को चलता कर दिया गया है। ये सब दर्शाता है कि अब भारत की कूटनीति नरम नहीं बल्कि बेहद कड़ी हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यूपी में उपभोक्ताओं को राहत, सस्ती होगी बिजली, मई में दो प्रतिशत कम होगा सरचार्ज
यूपी में बिजली उपभोक्ता को बड़ी राहत मिली है। तीन दिन पहले महंगी हुई बिजली को सस्ता किया जाएगा। मई महीने में दो प्रतिशत सरचार्ज कम किया जाएगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक तीसरे महीने में भुगतान किए गए वृद्धिशील विद्युत क्रय और पारेषण शुल्क के लिए ईंधन और बिजली खरीद समायोजन अधिभार लिया जाना है। इससे पहले फरवरी में दो प्रतिशत एफपीपीए की गणना की गई थी, जिसे मई महीने में लिया जाना है। इसको देखते हुए विद्वुत नियामक आयोग ने बिजली दरों को कम करने का फैसला किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इन एक्ट्रेसेस संग शाहरुख ने की सबसे ज्यादा फिल्में, दो के साथ दी 7 ब्लॉकबस्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने कई एक्ट्रेसेस संग स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन कुछ के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर हिट रही। आज हम आपको उन हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ एक्टर ने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन इन दो हसीनाओं संग दी सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर मूवीज। यहां पढ़ें पूरी खबर
मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बुमराह, टी20 में 300 विकेट लेने वाले चौथे बॉलर
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिग्गज लसिथ मलिंगा के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का विकेट लेने वाले बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े को भी छुआ। टी20 करियर में 300 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह चौथे गेंदबाज बन गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर