नाली में गिरकर युवक की मौत
Firozabad News - गुरुवार की सुबह लाइनपार क्षेत्र में नाली में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान 35 वर्षीय पिंकू के रूप में हुई, जो शराब का आदी था। वह बुधवार रात घर से निकला था और सुबह तक वापस नहीं आया।...

थाना लाइनपार क्षेत्र में गुरुवार की प्रातः नाली में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस शव लेकर जिला अस्पताल लेकर आई। रामनगर स्थित हॉस्पिटल वाली गली में गुरुवार भोर में लोगों ने एक युवक का शव नाली में पड़ा देखा। शव का पता चलते ही काफी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को लोगों की सहायता से नाली से बाहर निकाला।
नाले में शव का पता चलते ही उसके परिजन भी वहा पहुंचे। परिजनों ने शव की पहचान 35 वर्षीय पिंकू पुत्र रमेश चंद निवासी हॉस्पिटल वाली गली के रूप में की है। परिजनों ने बताया कि पिंकू शराब पीने का आदी था। वह शराब पीने के लिए बुधवार की रात घर से निकल आया। वह सुबह तक घर नहीं पहुंचा। उसको सब जगह तलाशा गया परंतु उसका कोई पता नहीं चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।