पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों पर को आवेदन शुरू
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई है। अभ्यर्थियों को 1 जुलाई 2025 तक 35 वर्ष की आयु...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य के 21 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2025 के तहत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। इसमें ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारम्भिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्देश आदि उपलब्ध हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विस्तृत विज्ञापन देखने के बाद एवं अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें। अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 35 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 50 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार (सबमिट) करने की अंतिम तिथि 26 मई है। ऑनलाइन आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि दो जून है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्नपत्र पूछे जाएंगे। ढाई घंटे के प्रथम प्रश्नपत्र में सामान्य हिंदी के 23 प्रश्न और सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न रहेंगे। सभी प्रश्नों के लिए तीन-तीन अंक मिलेंगे। सामान्य अध्ययन के द्वितीय प्रश्नपत्र में तीन-तीन अंकों के 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। 100 नंबर का साक्षात्कार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।