BJP Worker Accused of Assaulting Security Guard and Firing Licensed Gun in Rudrapur गार्ड से मारपीट के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता पर मुकदमा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBJP Worker Accused of Assaulting Security Guard and Firing Licensed Gun in Rudrapur

गार्ड से मारपीट के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता पर मुकदमा

रुद्रपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता पर आरोप है कि उसने अपने किराएदारों के साथ मिलकर एक सुरक्षा गार्ड की मारपीट की और उसकी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर दी। मामले में सुरक्षा गार्ड के बेटे ने पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 24 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
गार्ड से मारपीट के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता पर मुकदमा

रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप निवासी एक भाजपा कार्यकर्ता पर अपने किराएदारों के साथ मिलकर एक सुरक्षा गार्ड से मारपीट, उसकी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर बंदूक तोड़ने का आरोप है। पूर्व में भाजपा कार्यकर्ता ने सुरक्षा गार्ड पर मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं मामले में बुधवार को सुरक्षा गार्ड के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को नामजद कर अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम परम मिलक रामपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र मान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता मान सिंह रुद्रपुर में एक सुनार की दुकान में पिछले डेढ़ वर्ष से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। बीते 16 अप्रैल की रात उसके पिता ड्यूटी से वापस अपने किराये के घर ट्रांजिट कैंप लौट रहे थे। इस दौरान वह नारायण कॉलोनी पहुंचे। आरोप है कि यहां रामाधारी गंगवार के किरायेदार की उसके पिता से किसी बात को लेकर बहस हुई। इस बीच रामाधारी भी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने पिता से गाली-गलौज कर मारपीट की और पिता की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर बंदूक तोड़ दी। मारपीट में पिता के सिर में गंभीर चोट आई है। पिता बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार, रामाधारी गंगवार भाजपा कार्यकर्ता हैं। 18 अप्रैल को रामाधारी ने भी सुरक्षा गार्ड पर नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि दूसरे पक्ष ने रामाधारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।