DDC Expresses Discontent Over Basketball Court Construction Inspects Multi-Purpose Sports Ground Under MGNREGA बास्केटबॉल कोर्ट की ढलाई पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, जल्द सुधार का आदेश, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDDC Expresses Discontent Over Basketball Court Construction Inspects Multi-Purpose Sports Ground Under MGNREGA

बास्केटबॉल कोर्ट की ढलाई पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, जल्द सुधार का आदेश

बास्केटबॉल कोर्ट की ढलाई पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, जल्द सुधार का आदेशबास्केटबॉल कोर्ट की ढलाई पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, जल्द सुधार का आदेशबास्केटबॉल कोर्ट की ढलाई पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
बास्केटबॉल कोर्ट की ढलाई पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, जल्द सुधार का आदेश

बास्केटबॉल कोर्ट की ढलाई पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, जल्द सुधार का आदेश मनरेगा योजना से तैयार हो रहे बहुउद्देशीय खेल मैदान का डीडीसी ने किया निरीक्षण बाउंड्री व पौधरोपण का भी निर्देश, अगले महीने तक काम पूरा होने की उम्मीद मनरेगा से बन रहा बैडमिंटन, बास्केटबॉल और बॉलीबॉल कोर्ट डीडीसी ने दिए सौंदर्यीकरण और सुविधा बढ़ाने के निर्देश फोटो: डीडीसी खेल : चंडी के जसमत बिगहा स्कूल परिसर में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण करते डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड की रूखाई पंचायत अंतर्गत जसमत बिगहा स्थित राज्यकृत चंद्रमणि 2 उच्च विद्यालय में मनरेगा योजना के तहत बनाए जा रहे खेल मैदान का डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने निरीक्षण किया। लगभग 18.5 लाख की लागत से बन रहे इस मैदान का कार्य अंतिम चरण में है। डीडीसी ने बैडमिंटन, बास्केटबॉल व बॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण की प्रगति देखी और कई आवश्यक निर्देश दिए। बास्केटबॉल कोर्ट की उबड़-खाबड़ ढलाई पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक सप्ताह में समतल और बेहतर ढलाई करने को कहा। बैडमिंटन कोर्ट को हरे रंग में रंगने और खेल सामग्री जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बाउंड्री निर्माण की मांग रखी। जिस पर डीडीसी ने डीपीओ मनरेगा को स्कूल के सामने पक्की बाउंड्री और अगल-बगल कटीले तार से घेराव कराने का आदेश दिया। साथ ही पूरे स्कूल परिसर में पौधरोपण कराने की बात कही गई। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र स्थित विवाह भवन (डाकबंगला) का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीडीसी ने कहा की खेल मैदान सिर्फ खेल के लिए नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। डीपीओ मनरेगा प्रवीण कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड के छह पंचायतों में खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं, जो अगले माह तक पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। कार्यक्रम पदाधिकारी मीणा प्रभा ने कहा कि इन मैदानों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे। मौके पर बीडीओ राजदेव कुमार रजक, सीओ मो. नोमान, मधुसूदन प्रसाद, आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।