Health Campaign Review in Balrampur Awareness on Communicable Diseases गांव पहुंचकर एसीएमओ ने जानी अभियान की हकीकत, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsHealth Campaign Review in Balrampur Awareness on Communicable Diseases

गांव पहुंचकर एसीएमओ ने जानी अभियान की हकीकत

Sitapur News - बलरामपुर में, सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर अपर सीएमओ डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा के ग्राम विशुनपुर बढ़ईपुरवा में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 24 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
गांव पहुंचकर एसीएमओ ने जानी अभियान की हकीकत

बलरामपुर, संवाददाता। सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर अपर सीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर बढ़ईपुरवा में गुरुवार को पहुंचे। उन्होंने इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की। गांव में साफ-सफाई एवं संचारी रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।

एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा गांवों में की जा रही है। इसी मौसम में संचारी रोगों का फैलाव होता है। ऐसे में सतर्कता ही इसका बचाव है। शासन ने भी संचारी रोगों से बचाव के लिए न सिर्फ गाइड लाइन जारी किया है, बल्कि तमाम जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीएचसी शिवपुरा के अधीक्षक डॉ प्रणव पाण्डेय के साथ क्षेत्र के विशुनपुर बढ़ई का पुरवा गांव में अभियान की मॉनिटरिंग की गई। यहां जागरूकता एवं वेक्टर कंट्रोल गतिविधियां संतोषजनक पाई गई हैं, जो थोड़ी बहुत खामियां मिली हैं, उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर सीएचसी शिवपुरा का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक जानकारी हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।