पहलगाम हमले को लेकर रातू में डॉक्टर, शिक्षक, समाजसेवी और व्यवसायियों में उबाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या से रातू के लोग आक्रोशित हैं। डॉक्टर, शिक्षक और समाजसेवी ने कैंडल मार्च निकाला और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।...

रातू, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दुओं को निशाना बनाकर 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या से रातू के डॉक्टर, शिक्षक, समाजसेवी और व्यापारी वर्ग आक्रोशित हैं। लोगों ने कहा कि मोदी जी आप एक्शन लीजिए हम आपके साथ हैं। वही समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता के नेतृत्व में 200 से अधिक लोगों ने गुरुवार की शाम में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च रातू चट्टी से निकलकर काठीटांड़ पहुंचा, जहां एक सभा में तब्दील हो गई। समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता ने कहा कि निर्दोष भारतीय नागरिकों के बलिदान को लेकर केंद्र में बैठी सरकार को कठोर करवाई करनी चाहिए, जिससे आतंकियों का खात्मा हो सके और भविष्य में ऐसी निर्मम हत्या हमारे देश में किसी भी आतंकी संगठन द्वारा नहीं हो आज देश का हर हिन्दू परिवार इस घटना से आहत और दुखी है।
मध्य विद्यालय हेहल के प्राचार्य तरुणनाथ शाहदेव ने कहा कि पहलगाम की घटना से पूरा देश मर्माहत है। पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त है, ताकि वह कभी आंख उठाकर भारत की ओर देखने की हिम्मत नहीं करे।
आजसू के केन्द्रीय सचिव राजीव मिश्र ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में निर्दोष सनातनियों की मौत हुई है, जो बहुत ही दुखद, अमानवीय और दिल को मर्माहत करनेवाली है।
व्यवसायी शंभू प्रसाद ने कहा कि पहलगाम का घटना बहुत दुखद है। इसके गुनहगार और उन्हें पनाह देनेवालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
समाजसेवी कृष्णा उरांव ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले मे 28 लोगों की जान चली गई। हम भारत सरकार से खासकर मोदी जी से आग्रह करता हूं कि पूरा देश आपके साथ है अब नहीं तो कभी नहीं। आतंकवाद को पनाह देनेवाले लोगों और इन आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दें।
भाजपा नेता प्रदीप टोप्पो ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले अत्यंत निंदनीय हैं। यह हमला देश की एकता और अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। भारत सरकार कारवाई करे, ताकि आगे से कोई इस तरह का दुस्साहस नहीं कर सके।
व्यवसायी संतोष गुप्ता ने कहा कि पहलगाम की घटना निंदनीय है। प्रधानमंत्री ने जो बात आज एक सभा में कही है उसे वे जल्द पूरा करें, ताकि अगली बार कोई भी देश भारत को आंख दिखाने का प्रयास नहीं करे।
भाजपा नेता रामधीर तिवारी ने कहा कि पहलगाम की घटना आतंकवाद की नहीं है। स्पष्ट रूप से जेहाद है। धर्म पूछकर मारा है और काफिरों का कत्ल कर दो कि शिक्षा दिमाग में बचपन से भरे होने के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।
भाजपा के मुकेश भगत ने कहा कि पहलगाम घटना को देखते हुए आतंकवादियों का सीधे एनकाउंटर हो और इसे संरक्षण देनेवाले देश के साथ किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं होना चाहिए। वहीं पहलगाम घटना पर मुरारी गुप्ता, मृत्युजंय शर्मा, अमित तिवारी, मीरा कुमारी, अभिषेक कुमार गुप्ता, डीएन सिंह, रिंकू पांडेय ने भी आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।