रेल परिचालन में उन्नत सुरक्षा उपायों की समीक्षा की
Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने डीएफसीसीआईएल के परिचालन नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और विभिन्न विभागों...
प्रयागराज। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को डीएफसीसीआईएल प्रयागराज के परिचालन नियंत्रण केंद्र (ओसीसी) का निरीक्षण किया। दैनिक रेल परिचालन में लागू किए गए विभिन्न कठोर और उन्नत सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। परिचालन, इंजीनियरिंग, सिग्नलिंग और दूरसंचार, ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक और ट्रैक्शन पावर कंट्रोल टीम के अधिकारियों से बातचीत की। प्रमुख तकनीकी विशेषताओं के बारे में जानकारी हासिल की। ओसीसी-प्रयागराज में तैनात डीएफसीसीआईएल के कर्मचारियों की विशेषज्ञता की सराहना की। पेशेवर कामकाजी माहौल, विभागों के बीच समन्वय और पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारे में माल की आवाजाही के केंद्र के रूप में ओसीसी की भूमिका की प्रशंसा की। डीएफसीसीआईएल की ओर से प्रयागराज के देवेंद्र सिंह, मुख्य महाप्रबंधक एबी सरन, मुख्य महाप्रबंधक सिग्नलिंग एवं दूरसंचार, विवेक उप महाप्रबंधक ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक समेत विभिन्न विभागों के उप महाप्रबंधक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।